केकड़ी 8 मार्च (पवन राठी)
स्वास्थ्य कल्याण केंद्र गुड्डा खुर्द पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया! स्वास्थ्य कल्याण केंद्र प्रभारी श्री दामोदर प्रसाद लखारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं कन्या भूण हत्या रोकथाम के बारे में जानकारी दी ! श्रीमती आशा त्रिपाठी प्रसाविका ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित उड़ान योजना एवं सुरक्षित मातृत्व दिवस के बारे में जानकारी दी!इस मौके पर ग्राम पंचायत गुड्डा खुर्द की सरपंच साहिबा उगमी देवी, भूतपूर्व सरपंच साहिबा दयाल कवर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने आशा सहयोगिनी को कॉविड के दौरान अच्छा कार्य करने पर पारितोषिक देकर सम्मान किया! सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मौके पर ग्राम से आई महिलाओं की असंक्रामक बीमारियों जैसे शुगर, बीपी की जांच की! इस मौके पर ग्राम की उपसरपंच शंभू कॅवर, आशा सहयोगिनी हुरमा जांगिड़ ,आशा कुमावत, ललिता नायक, ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी!
