लेखा साथियों की 5 सूत्री मांग पत्र पर विचार विमर्ष हेतु बैठक

आज दिनांक 08.03.2022 को दोपहर 1ः30 बजे राजस्व मण्डल अजमेर के
सभागार में अजमेर शहर में पदस्थापित समस्त लेखा साथियों की 5 सूत्री मांग
पत्र पर आगामी विचार विमर्ष हेतु जिला अध्यक्ष श्री भंवर सिंह राजावत की
अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी है। उक्त मीटिंग में शहर के अधिकांष
कार्यालयों से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रान्तीय प्रदेष संघर्ष समिति
राज. जयपुर के आह्वान पर दिनांक 11.03.2022 को सामूहिक अवकाष लेकर जिला
कलक्टर कार्यालय के बाहर प्रातः 11ः00 बजे से धरना आयोजित किया जाकर
श्रीमान् जिला कलक्टर अजमेर के माध्यम से श्रीमान् मुख्यमंत्री महोदय
राजस्थान हेतु ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से श्री महेष चन्द सिंघल, श्री प्रवीण कुमार
अग्रवाल, श्री सुरेष माहेष्वरी, श्री ओम सिंह राठौड़, श्री पवन कुमार
शर्मा, श्री प्रदीप सांखला, श्री हरकेष मीणा, श्री बद्री विषाल शर्मा,
श्री खेमचंद, मीनाक्षी पंवार, वर्षा भाटी, आयुषी खण्डेलवाल, श्री जीवन
अली, श्री राजेष शर्मा सहित लगभग 100-150 साथी उपस्थित रहे।

(भंवर सिंह राजावत)
जिलाध्यक्ष
राज. अधीनस्थ लेखा सेवा,
अजमेर

error: Content is protected !!