समीर भटनागर के नेतृत्व बचत खाते खुलवाने के कैम्प का आयोजन

आज दिनाँक 09 मार्च 2021 को वार्ड 76 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी समीर भटनागर के नेतृत्व क्षेत्रवासियों के लिए बचत खाते खुलवाने के कैम्प का आयोजन किया गया | सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के माध्यम से पंचशील कॉलोनी के क्षेत्रवासियों के लिए जीरो बैलेंस के बचत खाते खोले गए, जिसमे काफी संख्या में क्षेत्रवासियों ने अपने बचत खाते खुलाऐ, पंचशील कॉलोनी के A,B,C ब्लॉक व गणेश गुवाड़ी के 80 खाते खोले गए | समीर भटनागर ने बताया कि पंचशील कॉलोनी में काफी संख्या में लोगो के बैंक मे खाते नही है जिसके के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से निवेदन कर विशेष कैम्प का आयोजन करा गया जिसमे 2 साल से अधिक आयु के जीरो बैलेंस के बचत खाते खोले गए जिससे सभी क्षेत्रवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके | इस मौके पर पार्षद प्रत्याशी वार्ड 76 समीर भटनागर, शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ जैन, सुधा शुखला, मोहित डागर, राजेन्द्र शर्मा, प्रीतम पाराशर, रजत भटनागर, विजय सिंह, संदीप राठौर, एहसान कुरैशी, हिमांशु भटनागर, वाहिद खान, ज़फर हाशमी, हरीश कुमार, गौरव वैष्णव, आदि उपस्तिथ रहे |

समीर भटनागर
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष उत्तर विधानसभा अजमेर
पार्षद प्रत्याशी वार्ड 76 कांग्रेस, नगर निगम अजमेर
7737173717

error: Content is protected !!