आगनबाड़ी डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आज दिनांक 09 मार्च 2022 – आगनबाड़ी केन्द्र बैरवा बस्ती पर आगनबाड़ी डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आगनबाड़ी के बच्चो द्वारा नृत्य व कविता की बेहतरीन प्रस्तुतियॉं दी गई साथ ही हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित खुषी परियोजना द्वारा बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया।
यह जानकारी देते हुए पार्षद मनीष सेठी ने बताया कि आगनबाड़ी डे कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व पुरस्कार मिलने से चेहरे पर खुषी झलक उठी व खुषी परियोजना द्वारा बच्चो को पुरस्कृत करने से उनमें उत्साहवर्धन हुआ।
इस अवसर पर पार्षद मनीष सेठी, कार्यकर्ता शकुन्तला भाटिया, सहायिका दुर्गा, आषा सहयोगिनी जयोति व आगनबाड़ी मित्र रविना मोतियानी की सहभागिता रही।

(मनीष सेठी)
पार्षद वार्ड 58

error: Content is protected !!