बार चुनाव : पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर विजयेंद्र पाराशर निर्विरोध निर्वाचित-गोली डालकर हुवा फैसला

केकड़ी 16 मार्च(पवन राठी)केकड़ी बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन वापसी के समय समाप्ति के बाद पुस्तकालयाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों विजयेंद्र पाराशर और राजेंद्र गर्ग ने गोली डालकर अपने अपने भाग्य का फैसला किया जिसमे विजयेंद्र पाराशर विजयी रहे।उनके प्रतिद्वंदी राजेन्द्र गर्ग ने इसे स्वीकार करते हुए उन्हें माला पहना कर मुह मीठा करवा कर बधाई दी।
अब केवल अध्यक्ष महासचिव एवम सामाजिक व कल्याण सचिव के तीन पदों के लिए 25 मार्च को मतदान होगा।तीनो पदों पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

error: Content is protected !!