नशे व कर्ज की लत ने युवक को बनाया कातिल

केकड़ी 5 अप्रैल(पवन राठी)नशे व कर्ज की लत ने युवक को कातिल बना डाला।यह कोई बॉलीवुड की फ़िल्म का सीन नही केकड़ी के काजीपुरा मोहल्ले की हकीकत है। काजीपुरा निवासी दुर्गालाल तेली व उसकी पत्नी संतरा देवी सोमवार को अपने घर मे काम कर रहे थे कि उनका पुत्र नोरतमल आया और कर्जा चुकाने के लिए तीन लाख रुपये मागने लगा तो माँ बाप दोनो ने पैसा देने से मना कर दिया।इस पर आवेश में आकर रिश्तों की तमाम मर्यादाओं को ताक में रख कर नोरतमल ने अपने पिता 55वर्षीय पिता दुर्गालाल पर धारदार हथियार तलवार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्गालाल को बचाने जब उसकी पत्नी संतरा आगे आई तो नशे में धुत्त नोरतमल ने अपनी मां पर भी धारदार हथियार तलवार से हमला कर दिया।जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई और भीड़ जमा हो गई।भीड़ ने आरोपी नोरतमल को पकड़ने की कोशिश की परंतु नोरतमल वंहा से भागने में सफल हो गया।
लोगो ने लहूलुहान दुर्गालाल और संतरा देवी को जिला अस्पताल पहुचाया जंहा से दोनो को उपचार के लिए अजमेर रेफर कर दिया गया।उपचार के दौरान दुर्गालाल ने दम तोड़ दिया जबकि संतरा देवी की हालत में सुधार होने की खबर है।
आरोपी से पूंछताछ जारी
———————————-
सिटी पुलिस केकड़ी ने मृतक के साले मदन की रिपोर्ट पर आरोपी नोरतमल को हिरासत में ले पूंछताछ शुरू कर दी है।
सिटी थाना धिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक पूंछताछ में सामने आया है कि नशे की लत के कारण
चोरी की छोटी मोटी घटनाओं में लिप्त रह चुका है। मौसमी फलों का कारोबार करता है कमाई आशानुरूप नही होने के कारण वह अधिकतर
कर्ज में डूबा रहता है।

error: Content is protected !!