महिला व उसके ससुर और पति पर प्राण घातक हमला

केकड़ी 15 अप्रैल(पवन राठी)स्वाती जैन पत्नी दीपक जैन निवासी मेवदा खुर्द हाल निवासी पुरानी केकड़ी ने सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपरान्ह को अपने ससुर राजेन्द्र व पति दीपक को तरबूज देने जा रही थी तो अचानक रास्ते मे ज्ञान चंद जैन पुत्र चांदमल जैन सोनू पत्नी ज्ञान चंद भाग चंद पुत्र चांदमल मुकेश पुत्र भाग चंद जैन विकास पुत्र भागचंद ने रास्ते मे रोक कर गाली गलौच की और मुझे गालियां निकालते हुए ब्यावर रोड स्थित हमारी दुकान की तरफ गए और अवैध रूप से हमारी दुकान में घुसकर मेरे ससुर के साथ गाली गलौच करते हुए लाठियों व धारदार हथियार से मेरे ससुर और पति पर जानलेवा हमला कर दिया।सभी व्यक्तियों ने एक राय होकर मेरे ससुर व पति के साथ लाठियों सरियों से मारपीट की और मेरे पति दीपक के गले से सोने की चेन छीन ली ।जब मैं बीच बचाव के लिए गई तो मेरे साथ लात घूंसों से मारपीट करते हुए मुझे नीचे गिरादिया मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरे गले मे पहनी सोने की चेन छीन ली।हमारी चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोगो ने बीच बचाव कर हम सभी की जान बचाई अन्यथा ये लोग हमें जान से मार डालते।आसपड़ोस के लोगो ने 108 के जरिये जिला अस्पताल पंहुचाया जंहा मेरे ससुर और पति का उपचार चल रहा है।मारपीट एवम धारदार हथियारों से हमले के कारण मेरे ससुर पैर दाहिने हाथ व पसलियों में और मेरे पति के सिर पीठ व अन्य जगह चोतै आई ।
हमला एवम मारपीट करने वालो में सोनू पत्नी ज्ञानचंद ग्राम पंचायत की सरपंच पद पर आसीन है जो सभी को जान से मारने की धमकियां दे रही है और एलानिया कह रही है कि सरकार हमारी है तुम लोग हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते हो। मेरे पूरे परिवार को जान माल का गंभीर खतरा है।
अतः तत्तकाल कानूनी कार्यवाही करावे।
उक्त घटना की अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई या नही मुझे पता नही हां रांत नो बजे तक पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की है अब मैं अस्पताल से सिटी पुलिस थाने रिपोर्ट देने जा रही हूं।
समाचार लिखे जाने तक पीड़ित की रिपोर्ट पुलिस द्वारा दर्ज नही की गई है।

error: Content is protected !!