महावीर इंटरनेशनल अजमेर द्वारा नि:शुल्क एक्यूप्रेशर व चुंबकीय चिकित्सा शिविर आयोजन

अजमेर दिनांक 16 अप्रैल 2022 / महावीर इंटरनेशनल अजमेर द्वारा अपनी नियमित सेवा कार्यक्रमों की कड़ी में संपत मल लोढ़ा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 17 अप्रैल 2022 को दोपहर 3 से 5 बजे तक एक्यूप्रेशर व चुंबकीय शिविर लोढ़ा धर्मशाला पृथ्वीराज मार्ग अजमेर में लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह नियमित साप्ताहिक शिविर कोरोना महामारी के उपरांत लंबे समय बाद पुनः प्रारंभ किया गया है। महावीर इंटरनेशनल, अजमेर के सचिव प्रभात सेठी ने बताया कि शिविर में साईटिका, स्पोन्डोलाइटिस, जोड़ो का दर्द सहित अन्य बीमारियों का उक्त चिकित्सा पध्दति से निःशुल्क इलाज किया जायेगा।

डॉ. यतीन्द्र सिंह
मीडिया प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल अजमेर

error: Content is protected !!