-जलदाय विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम व टाटा पाॅवर के अधिकारियों को बुलाकर यह सुनिश्चित कराएं कि पानी सप्लाई में दिक्कत नहीं आए
-सीवरेज लाइन डालने का काम काफी धीमी गति से, साहू की कार्यशैली पर देवनानी ने जताई नाराजगी
-नई सड़कें बनने या सुधरने तक टूटी-फूटी सड़कों पर गड्ढों को गिट्टी डलवाकर भरवाया जाए
देवनानी ने संभागीय आयुक्त को बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 72 से 96 घंटे के अंतराल से पानी सप्लाई किया जा रहा है। पानी का प्रेशर इतना कम होता है कि लोगों को पीने लायक भी नहीं मिल पाता है। जब इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है, तो उनके पास एक ही बहाना होता है कि बिजली की ट्रिपिंग और ट्रांसफार्मर जल जाने से पानी का प्रेशर नहीं बढ़ पाता है, जिससे पानी की समुचित मात्रा में सप्लाई नहीं हो पाती है। जब टाटा पाॅवर के अधिकारियों बात की जाती है, तो वे कहते हैं कि उनकी तरफ से कोई दिक्कत नहीं होती है।
देवनानी ने कहा कि दाता नगर, ओम नगर, हरि नगर, फाॅयसागर रोड, शास़्त्री नगर, कोटड़ा, आदि क्षेत्रों में कम सप्लाई तो कहीं तो गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। यही हाल एलआईसी काॅलोनी, रामदेव नगर, छतरी योजना, पंचशील-ए, बी, सी ब्लाॅक, गणेश गुवाड़ी, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, ज्ञान विहार, महाराणा प्रताप नगर, राम नगर, तेजा चैक, बैरवा बस्ती, कोटड़ा, हनुमान नगर, वाल्मीकि चैक, लाखन कोटड़ी, जटियावास, नाथजी की बगीची, रेम्बुल रोड, काला बाग, न्यू कायस्थ काॅलोनी, पट्टी कटला, दयानंद काॅलोनी, माली मौहल्ला, फिल्टर प्लांट के पास, पुष्कर रोड, वैशाली नगर, जनता काॅलोनी, राम विहार काॅलोनी, पुलिस लाइन, प्रतापनगर, नागफणी, गंज, कृष्ण गंज, आदि क्षेत्रों में पानी सप्लाई का है। देवनानी ने संभागीय आयुक्त को सुझाव दिया कि वे जलदाय विभाग के साथ अजमेर विद्युत वितरण निगम और टाटा पाॅवर के अधिकारियों को बुलाएं और अधिकारियों की बैठक में यह सुनिश्चित कराएं कि किसी भी विभाग की वजह से पानी सप्लाई में दिक्कत नहीं आए और जनता को पूरा पानी मिले।
देवनानी ने संभागीय आयुक्त मेहरा को बताया कि अजमेर उत्तर में अनेक स्थानों पर सीवरेज लाइन डालने के लिए सड़कें खोद दी गई हैं, लेकिन काम की गति इतनी धीमी है कि एक जगह लाइन डालने में कई-कई दिन लग जाते हैं और जनता काफी परेशान होती है। नगर निगम में सीवरेज लाइन का काम देखने वाले अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश साहू की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें कई बार जनता की परेशानी से अवगत कराते हुए काम त्वरित गति से करवाने के लिए कहा चुका है, लेकिन की लापरवाही का आलम दूर होने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा कि यदि साहू से यह कार्य नहीं संभाला जाता है, तो किसी अन्य जिम्मेदार और निष्ठावान अधिकारी को यह काम सौंपा जाना चाहिए।
देवनानी ने कहा कि पुष्कर रोड और फाॅयसागर रोड की हालत को सबसे ज्यादा खराब है। जब सड़कें सुधारने की बात करते हैं तो पीडब्ल्यूडी वाले कहते हैं कि सीवरेज लाइन डलने के बाद ही नई सड़क बनाई या सुधारी जा सकेगी। पिछले करीब छह माह से इन दोनों मार्गों पर सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण जनता काफी परेशान है। 11 जनवरी को उन्होंने अपने जन्मदिन पर फाॅयसागर रोड पर बनने वाले सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक काम शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि जिन सड़कों को बनाने या सुधारने में अभी कोई दिक्कत आ रही है, उन गड्ढो को गिट्टी डलवाकर भरवाया जा सकता है, जिससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ सके। देवनानी ने संभागीय आयुक्त को बताया कि खरेखड़ी पुलिया पिछले साल बरसात में डेमेज हो गई थी, जिसकी अभी तक सुध नहीं ली गई है। अब फिर एक-डेढ़ महीने बाद बरसात का मौसम आने वाला है। यदि इस पुलिया की ठीक नहीं कराया गया, तो बरसात में ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।