अजमेर 22 अप्रेल- पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति व अजमेर की 33 संस्थाओं द्वारा 51 कार्यक्रमों के 8वें चेटीचण्ड समापन समारोह संत महात्माओं के सानिध्य में रविवार 24 अप्रंेल, 2022 को रसोई बैंक्विट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स में सुबह 11.30 बजे आयोजित की गई है।
समिति के अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने बताया कि पखवाडा समारोह पदाधिकारी व पखवाडा कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित होगें। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यक्रम करने पर समितियों को सम्मानित किया जायेगा।
कवंल प्रकाश किशनानी,
अध्यक्ष
9829070059