चिकित्सा अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार-व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश
================================
केकड़ी 22 अप्रैल (पवन राठी)केकड़ी विधान सभा के सावर उपखंड में आयोजित चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना अंतर्गत आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख संयुक्त निदेशक इंद्र सिंह बिफर पड़े और लगे हाथों उन्होंने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को तगड़ी फटकार लगा डाली।इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं को तत्तकाल दुरस्त करवाने के निर्देश भी जारी किये।
डॉ इंद्र सिंह का कहना था कि आमजन को लाभ पंहुचाने के मकसद से ही स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया लेकिन मेले में व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण आमजन को पूरा लाभ नही मिल पा रहा। मेले में सभी प्रकार के विशेषज्ञ मौजूद होने के बाद भी ग्रामीणों की नगण्य उपस्थिति रही।इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के एक साथ बैठे रहने पर भी डॉ इंद्र सिंह ने आपत्ति जताई।
