पुस्तक एवम कापीराइट दिवस पर आज अभिनव प्रकाशन द्वारा आयोजित संगोष्ठी तथा पुस्तक प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि श्री संदीप पाण्डे जी ” शिष्य “,ने कहा किकिताबें हमारे दिन-प्रतिदिन के अस्तित्व में सबसे अच्छी दोस्त हैं। उन्होंने हमें कभी अकेले नही रहने दिया और हमारे सबसे करीबी साथी के समान बनी रही। अध्यक्ष देवदत्त शर्मा जी ने कहा कि कुछ घंटे हर दिन पढ़ने से पढ़ने से भाषा की समझ बढ़ती है और शब्दकोश बनाने में मदद मिलती है। मुख्य अतिथि . पूनम पाण्डे जी ,ने कहा कि किताबें दुनिया के बारे में नई जानकारी, विचार और वास्तविकताओं को प्राप्त करने में छात्रों की मदद करती हैं। विद्यार्थी पुस्तकों को समझने के लिए उत्सुक हो जाते हैं।विद्यार्थी पुस्तक पढ़ते है तो उनको एक अधिक सभ्य व्यक्ति बनाने में भी मदद मिलती है ।संयोजक श्री अनिल गोयल जी ने स्वागत किया तथा साहित्य प्रेमी सत्यनारायण जी अतिन गोयल उपस्थित रहे ।अतिन गोयल ने बताया कि हर साल तेइस अप्रैल को सारी दुनिया मे पुस्तक एवम कापीराइट दिवस पूरे उत्साह से मनाया जाता है । उन्होने कहा कि अभिनव प्रकाशन की इस प्रदर्शनी मे सत्यता, संस्कृति, मनोविज्ञान, इतिहास, भूगोल, दर्शन, ज्योतिष, सौदर्य और चित्र कला पर विद्यार्थयो के लिए उपयोगी पुस्तके भरी है ।साथ ही कविता ,कहानी, उपन्यास, लघुकथा पर जाने माने लेखको की पुस्तके वाज़िब दाम पर उपलब्ध है ।
