जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में योग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देश अनुसार तीन दिवसीय योग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धघाटन प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डॉ शर्मा ने सभी छात्राध्यापकों को योग को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में प्राचार्य के नेतृत्व में योगव्यायाम सत्र, पोस्टर प्रदर्शनी,निबंध प्रतियोगिता, योगरहित एवं योगसहित जीवन पर चर्चा की गयी। शिविर में में योग विशेषज्ञ सर्वश्री नेमीचंद तम्बोली , नीरज आर्य सुनील जोशी,कमलेश पुरोहित एवं अमेरिका में नियुक्त रहे योगाचार्य श्री मोक्ष राज जी ने अपना योगदान दिया। शिविर के अंतिम दिन योग जागरूकता रैली एवं समापन् समारोह में संसथान की उपाचार्य डॉ अलका सक्सेना ने सभी विशेषज्ञों को धन्यवाद् दिया तथा उत्तम व्यवस्था हेतु सभी संकाय सदस्यों का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!