जरूरतमंद घुमन्तु बच्चों के लिए निःशुल्क कक्षाओं की शुरुवात

अजमेर, शनिवार को डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था द्वारा जीसीए कॉलेज स्थित घुमन्तु झाड़ू वालों की बस्ती के बच्चों के लिए चलाई जा रही निःशुल्क “एकम कक्षा” को फिर से प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमे वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर के निदेशक डॉ. अनुरोध गोधा ने दीप प्रज्वल्लित कर आधिकारिक रूप से कक्षाओं की पुनः शुरुवात की। इसके बाद बस्ती के सभी पढ़ने वाले बच्चों को स्लेट, पेंसिल, कॉपी इत्यादि वितरित किये गए। अर्थ डे के उपलक्ष्य में विश्विद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रांगण में संस्था द्वारा पेड़ भी लगाए गए तथा पक्षियों के लिए परिण्डे भी रखवाए गए जिसमे विश्विद्यालय कार्यलय स्टाफ ने सहयोग किया। संस्था के शहर प्रभारी अनुपम मिश्रा ने बताया की 4 वर्ष पूर्व संस्था द्वारा जीसीए कॉलेज के बाहर झाड़ू वालों के बच्चों के लिए निःशुल्क कक्षाएं चलाई गयी थी परन्तु कोविड में इन्हे बंद कर दिया था अब पुनः इन्हे शुरू किया जा रहा है ताकि बस्ती के बच्चे जिन्हे स्कूली शिक्षा नहीं मिल पा रही है वो कुछ हद्द तक अजमेर में रहते हुए बेसिक शिक्षा प्राप्त कर सके। संस्था के कोषाधयक द्वारा बताया गया की अजमेर में संस्था द्वारा जीसीए के आलावा तीन अन्य बस्तियों में भी निःशुल्क “एकम कक्षा” चलाई जा जिससे विभिन्न कारणों से विद्यालय नहीं जा पा रहे बच्चों को उनके घर के दर पर ही शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके। इस अवसर पर वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर के सहायक कुलसचिव रवि सागर बूआ, अनुभाग अधिकारी मनोज खत्री, वरिष्ठ लिपिक सी पी माथुर, सुनील माथुर, गीता झा, सविता भार्गव, शुभम, रेवंत राम सहित डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था से विकास ऊबना, सौरभ वशिष्ठ, हेमलता, चीना, तुषार तंवर, मेघा इत्यादि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!