अजमेर 01 मई। देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856 वीं जयन्ती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश को है। इस वर्ष सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक के रजत जयंती वर्ष के रूप में भी मनाई जाएगी, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बैठक 4 मई, 2022 बुधवार को सायं 6 बजे रसोई बेनकॉट हॉल, स्वामी काम्पलेक्स पर रखी गई है, जिसमें कार्यक्रमों के बारें में विस्तृत चर्चा समिति के सदस्यों द्वारा की जाएगी।
प्रहलाद शर्मा
समन्वयक
9414927244