पृथ्वीराज चौहान के जयंती वर्ष व स्मारक के रजत जयंती वर्ष पर 10 मई से 29 मई तक होंगे अनेक कार्यक्रम

अजमेर 05 मई, देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ, विदेशी, विधर्मी पदाक्रांताओं से जीवन पर्यन्त संघर्ष करते हुए अपने जीवन की आहुति देने वाले, वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856 वीं जयन्ती व स्मारक के रजत जयंती वर्ष पर एक बैठक रसोई बैक्वेट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स, अजमेर में आयोजित की गई। जिसमें 10 मई से 26 मई 2022 तक प्रतियोगिताए व गोष्ठियां आयोजित की जाएगी। स्मारक के 25 वर्ष पूर्ण होने पर ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश यथा 27 मई 2022 से 29 मई 2022 तक विशेष आयोजन किए जाने के निर्णय लिए गए।
बैठक में यह तय किया गया कि 10 मई व 11 मई को सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीरंदांजी प्रतियोगिता, 12 मई को स्कूल स्तर पर रंग भरो प्रतियोगिता, 13 मई को देश भक्ति गायन प्रतियोगिता एचकेएच स्कूल वैशाली नगर, 14 मई को साईकिल रैली सम्राट पृथ्वीराज खेल नगर से प्रारम्भ होकर से खेल नगर तक, 15 मई से 17 मई को टेनिस प्रतियोगिता राजपूत हॉस्टल, कुन्दन नगर, 18 मई को वृक्षारोपण, 19 मई को काव्य प्रतियोगिता, 20 व 21 मई को हॉकी प्रतियोगिता स्कॉट ग्राउण्ड पृथ्वीराज खेल नगर, 22 मई को पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन 23 व 24 मई को कब्बडी, खो-खो प्रतियोगिता 25 व 26 मई को राइफल शुटिंग व 27 व 28 मई को विशेष आयोजन के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य समारोह 29 मई 2022 को सांय 6 बजे से तारागढ़ पर्वत श्रृंखला पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक, अजमेर पर भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के रूप में मनाया जाएगा।
बैठक में समारोह समिति के औंकार सिंह लखावत, सुनिल दत्त जैन, सम्पत सांखला, कंवल प्रकाश किशनानी, विनीत लोहिया, डॉ. शिवदयाल सिंह, प्रहलाद शर्मा, भूरू गुर्जर, सुरेश चन्द गोयल, हिम्मत सिंह राठौड़, विक्रम सिंह, केसर सिंह राठौड़, श्याम बाबू वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, हरिश कुमार राठी, दुर्गाप्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश गुर्जर, जितेन्द्र मित्तल, सत्यनारायण साहू, रेखा गोयल, ललित नागरानी, अभिनव शर्मा, रोनक सोगानी, चन्द्र भान, डॉ. राजू शर्मा, रेखा गोयल, डॉ. सुरेन्द्र अरोडा, नन्द कुमार, दिलीप पारीक, जितेन्द्र जोशी सहित व्यवस्था प्रमुख उपस्थित थे।
प्रहलाद शर्मा
समन्वयक
मो. 9414927244

error: Content is protected !!