रमीकल्‍चर के ‘कल्‍चर ऑफ चैम्पियंस’ कैम्‍पेन में नजर आयेंगे सुरेश रैना

बेंगलुरू, 05 मई, 2022 : देश के प्रमुख ऑनलाइन रमी प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, रमीकल्‍चर ने अपने ‘कल्‍चर ऑफ चैम्पियंस’ कैम्‍पेन का अगला फेज लॉन्‍च किया है। इस कैम्‍पेन में भारत के पूर्व अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेटर श्री सुरेश रैना नजर आ रहे हैं। रमीकल्‍चर, गेम्‍सक्राफ्ट की एक ऐप्‍लीकेशन है, जो सुरक्षा और टेक्‍नोलॉजी पर जोर देते हुए उपयोगकर्ताओं को कौशल-आधारित गेमिंग के मजेदार अनुभव प्रदान कर रही है। इस कैम्‍पेन के साथ कंपनी गेम को खिलाड़ियों की नई पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए तत्‍पर है।
श्री सुरेश रैना रमी के प्रति लोगों की धारणा बदलने के इस ब्राण्‍ड के विचार को मजबूत करेंगे और कौशल के गेम के रूप में इसकी पुष्टि करेंगे, जैसा कि अन्‍य किसी खेल में होता है, जहाँ दिमागी सूझबूझ, एकाग्रता और रणनीतियाँ जरूरी होती हैं। सुरेश रैना खुद एक चैम्पियन हैं, जो जानते हैं कि जीत की कीमत क्‍या होती है। इस कैम्‍पेन में वे जीत की मानसिकता पर रोशनी डाल रहे हैं।
इस कैम्‍पेन के तहत टीवी, हॉटस्‍टार और अन्‍य डिजिटल चैनलों पर आईपीएल के मौजूदा कैम्‍पेन के दौरान एक टेलीविजन विज्ञापन लॉन्‍च हो रहा है।
गेम्‍सक्राफ्ट में ब्राण्‍ड स्‍ट्रैटेजी के हेड श्री अमित कुशवाहा ने कहा, “हमारा नया कैम्‍पेन रमी को ज्‍यादा लोगों तक पहुँचाने और उससे जुड़ी सकारात्‍मक कहानियाँ रचने की हमारी कोशिशें जारी रखता है। कौशल, एकाग्रता और रणनीति के पहलूओं पर केन्द्रित होकर अपनी स्‍टोरीटेलिंग के जरिये लोगों के पूर्वाग्रहों को बदलना हमेशा से हमारी प्राथमिकता रहा है। और हमारा यह संदेश देने और लोगों को एक सुरक्षित माहौल में ऑनलाइन रमी का मजा लेने के लिये आमंत्रित करने के लिये सुरेश रैना से बेहतर कोई नहीं है।’’
‘कल्‍चर ऑफ चैम्पियंस’ कैम्‍पेन पिछले साल लॉन्‍च हुआ था और इसमें खेल जगत की कई महान हस्तियां जैसे अभिनव बिंद्रा, हरभजन सिंह, महेश भूपति और पंकज आडवाणी नजर आ चुकी हैं। ।
इस कैम्‍पेन से जुड़ने पर सुरेश रैना ने कहा, “रमी में सफल होने के लिये वही मानसिक कौशल, एकाग्रता और विरोधी की रणनीति पर ध्‍यान देना जरूरी होता है, जैसा क्रिकेट के मैदान पर कठिन स्थिति का आकलन करने में होता है। रमीकल्‍चर रमी के खिलाड़ियों के लिये सबसे भरोसेमंद प्‍लेटफॉर्म बनने पर ध्‍यान केन्द्रित कर रहा है और यह एक मजेदार, खेलने में आसान माहौल में खिलाड़ियों को एकजुट करता है, जहाँ वे असली खिलाड़ियों के साथ लगातार अपने कौशल को परखते हैं। यही रमीकल्‍चर का मुख्‍य आकर्षण है। ‘कल्‍चर ऑफ चैम्पियंस’ कैम्‍पेन से जुड़कर मैं बहुत खुश हूँ और मुझे इस विशुद्ध भारतीय खेल को बढ़ावा देने का इंतजार है।”

error: Content is protected !!