श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग द्वारा राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में श्रीमती शांता जी डोसी एवम समिति की सोनी नगर इकाई की अध्यक्ष श्रीमती चंदा दीपक जी डोसी द्वारा नेत्रहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय शास्त्रीनगर स्थित लाडलीघर में स्व.नीलू जी डोसी की पुण्यस्मृति में भोजन कराया गया साथ ही दिव्यांग बालिकाओं के लिए मिष्ठान की सेवा दी गई इस अवसर पर श्रीमती सरस्वती प्रदीप पाटनी ने सहयोग देते हुए सभी दिव्यांग बालिकाओं के लिए प्रातः कालीन अल्पाहार की व्यवस्था की
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि आवासीय विद्यालय लाडली घर में इस समय इक्कीस दिव्यांग बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही है जिन्हे आज का भोजन श्रीमती शांता जी डोसी मातु श्री चंदा जी दीपक जी डोसी के सहयोग से कराया गया
इस अवसर पर डोसी परिवार के सदस्यगण समीति की कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी सर्वोदय कालोनी ईकाई की मंञी रेणु पाटनी नमन जैन मोजूद रहे इससे पूर्व महाराज श्री ने डोसी परिवार के सदस्यगणों का अभिनंदन किया
अंत में श्री दिगंबर जैन महा समिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया
