भजन गायक सम्राट लखबीर सिंह लक्खा द्वारा मदार गेट पर विशाल भजन अमृत गंगा

सांवरियो बैठयों है जो लेनों है सो मांग ले……. !
मदार गेट पर बरसा भजनों का अमृत
श्री श्याम बाबा का सजा भव्य दरबार, उमड़ा जनसैलाब

अजमेर! सांवरियो बैठयों है जो लेनो है सो मांग ले….. …! विश्व विख्यात भजन गायक सम्राट लखबीर सिंह लक्खा द्वारा मदार गेट पर विशाल भजन अमृत गंगा में इस भजन की प्रस्तुति देते ही श्रद्धालु भावविभोर होकर नाचने लगे ! श्री श्याम प्रेम मंडल द्वारा आयोजित 29 वें श्री श्याम वार्षिक महोत्सव के अवसर पर आज मदार गेट पर विशाल भजन अमृत गंगा का आयोजन किया गया! भजन संध्या में मुंबई से भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा, इंडियन आईडोल फेम वैष्णवी शर्मा ग्वालियर से निशा गोविंद शर्मा जयपुर से एवं भजन गायक विमल गर्ग ने खाटू वाले श्री श्याम बाबा को रिझाने के लिए एक से बढकर एक भजन प्रस्तुतियां दी।

गणेश वन्दना से शुरुआत के बाद भजन संध्या में भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा ने मेरे शीश के दानी का सारा जग में, म्हाने श्याम धणी को दरबार चोखो लागे, मैं वारी जाऊं बलिहारी जाऊं सूरत पें थारी, म्हारो श्याम बसे खाटू माही ,डमक डम डमरू बाजे, सांवरियो बैठयों है जो लेने है सो मांग ले ,जुलम कर डालयों सितम कर डालियों भजन की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया !

भजन संध्या में इंडियन आईडल फेम ग्वालियर से आई वैष्णवी शर्मा ने मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा, मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार, बाह पकड़ ले सांवरे ,श्याम खाटू वाले के दर पर जो भी आया की प्रस्तुतियां दी !

जयपुर से आए निशा गोविंद ने बांस की बसुरिया पे घणो इतरावे, उड़-उड़ रंग मेरे माथे पर पहुंचा, मेरे श्याम धनी की कृपा दिन रात बरसती है भजनों की प्रस्तुति दी! अजमेर के भजन गायक विमल गर्ग ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, सज धज बैठो लागे सौवणों प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को अल सुबह तक बांधे रखा। भजन संध्या में निजाम एंड पार्टी द्वारा सुमधुर धुनें पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर श्याम बाबा की भक्ति में लीन हो गए !

श्री श्याम प्रेम मंडल के गोपाल गोयल कमल गर्ग देवेश गुप्ता अनिल खंडेलवाल ने बताया कि 29 वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर मदार गेट पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया !.कोरोनाकाल के कारण 2 साल से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ था। भजन संध्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा ! देर रात तक श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा मदार गेट पर पैर रखने की जगह नहीं थी ! उन्होंने बताया कि आज श्री श्याम बाबा का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया श्री श्याम बाबा के दरबार को सजाने के लिए देश के कोने कोने से विभिन्न प्रजातियों के फूल मंगाए गए। एक हजार किलो फूल से बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। अल सुबह आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया!

इस अवसर पर नगर निगम अजमेर की महापौर ब्रज लता हाडा अजमेर जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामपाल जाट विधायक वासुदेव देवयानी अनिता भदेल पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती सुरेंद्र सिंह शेखावत विजय जैन गोपाल चंद्र गोयल रमेश अग्रवाल यशवंत शर्मा विजय कुमार सैनी संजीव गुप्ता जितेंद्र खंडेलवाल लोकेश अग्रवाल भवानी शंकर नरेश कुमार प्रेम प्रकाश अग्रवाल डॉ विष्णु चौधरी गोविंद कुचिलिया चंद्रशेखर राठौड़ राजेंद्र कुमावत हरीश गिदवानी संजय गर्ग विष्णु कांत वेद प्रकाश गर्ग बाबूलाल अग्रवाल राधेश्याम अग्रवाल सुरेश गोयल उमेश गर्ग शिव कुमार बंसल उमेश शर्मा राजेन्द्र अग्रवाल मनीष गोयल पार्षद नकुल खण्डेलवाल मनीष सेठी जे के शर्मा रूबी जैन हितेशवरी टाक महेश चौहान दिनेश शर्मा नरेंद्र तुनवाल नितिन जैन देवेंद्र सिंह शेखावत राकेश डीडवानिया अनीता चौरसिया आशा रानी सन्नी अग्रवाल सुनीता शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!