अजमेर । इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी के तत्वाधान में अजमेर क्लब में सर्वधर्म बहुजन हिताय थीम पर नए और पुराने सदस्यों ने मिलकर एक से बढ़कर एक गीत सुनाए । शंकर धनवानी ने फूल तुम्हें भेजा है खत में कार्यक्रम की शुरआत की । धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने आके तेरी बाहों में और
मनोज अग्रवाल दीवानों से मत पूछो ,राजेंद्र दाधीच शर्मा तू मेरी जिंदगी है नीरज पंवार ने किसी बात पर मैं किसी से खफा हूं गानों से वाह वाही बटोरी । कुंज बिहारीलाल ने तेरे चेहरे में वह जादू है , रश्मि मिश्रा जी तुम्हें देखती हूं तो लगता है ऐसे और ऊषा मित्तल ने उड़ते पवन के संग चलूंगी सुनाकर सबका दिल जीता । इनके बाद महेश लोंगानी देखा ना हाय रे सोचा ना हाए रे और गोपेंद्र शेखावत याद आ रहा है तेरा प्यार ने पूरी अदायगी के साथ समां बांधा।
जाकी अली ने मैने रखा है मोहब्बत किसी अफसाने का नाम, दयाल प्रियानी ने वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी, प्रकाश जेठरा दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
लक्ष्मण हरजानी इक धुंध से आना है से रूहानी और गंभीर गीत सुनने को मिले । कार्यक्रम के अंतिम दौर में
प्रणय नंदी नें अपनी आंखों में बसाकर ,
मीना खियालानी दिल है के मानता नहीं और
डॉ लाल थदानी के गए दिल में हो तुम सांसों में तुम
को भी सराहना मिली । भारती नंदी ने सभी गायकों का आभार व्यक्त किया ।
प्रकाश जेठरा
+91 94142 79062
डॉ लाल थदानी
80055297148
इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी