सत्तर दशकों से चली आ रही स्वार्थ की राजनीति का पर्दाफ़ाश करना हमारा धर्म है – कीर्ति पाठक

कल दिनांक 21-5-22 को अजमेर उत्तर , अजमेर दक्षिण व किशनगढ़ विधानसभा में विभिन्न point मीटिंग आयोजित की गयीं।
इन मीटिंग में लोगों का पार्टी में जुड़ने के लिए उत्साह देखा गया और कुल 43 नागरिकों ने सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के संदेश वाहक के रूप में कार्य करने का प्रण लिया।
विभिन्न बैठकों को सम्बोधित करते हुए कीर्ति पाठक ने कहा कि आज के महंगाई के समय में एक मध्यम वर्गीय परिवार अपने ख़र्चों में कटौती कर बच्चों की कोचिंग फ़ीस और परीक्षा फ़ीस भरता है और पेपर लीक होने पर उन का पैसा व बच्चों की मेहनत पर पानी फिर जाता है।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी पेपर लीक मुद्दे पर संवेदनशील है और चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा जी के नेतृत्व में दिनांक 24-5-22 को शहीद स्मारक जयपुर पर हल्ला बोल ( विरोध प्रदर्शन ) का आयोजन कर ठगे गए युवाओं के साथ अपनी प्रतिबद्धता दिखाएगी।
कीर्ति पाठक ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि उन की अदूरदर्शी नीतियों के कारण आज का युवा बेरोज़गारी से परेशान है और उन का भविष्य अधरझूल में है।
भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा के कारण आज लोगों का सरकार पर से विश्वास उठ चुका है।
दलित व महिलाएँ कांग्रेस के राज में प्रताड़ित हैं।
उन्होंने नए जुड़े कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अरविंद केजरीवाल जी की जनता को लाभ पहुँचाने वाली नीतियों को ले कर जनता तक जाएँ और सात दशक से चली आ रही स्वार्थ की राजनीति का पर्दाफ़ाश करें।
मीना त्यागी ने सभी का आह्वान करते हुए एक व्यक्ति को अन्य दस व्यक्तियों को जोड़ कर संगठन को सुदृढ़ बनाने का प्रण लेने को प्रेरित किया।
किशनगढ़ में गोपाल माहेश्वरी जी , अजमेर दक्षिण में रवि कृष्ण बालोटिया व अजमेर उत्तर में शारिब हुसैन व सलीमुद्दीन पेंटर ने बैठक आयोजित करने में मुख्य भूमिका निभाई।
विधानसभा कांटैक्ट पर्सन की टीम के सदस्य हेमंत गहरवार , आफ़ाक अली , मनीष मल्होत्रा व शैलेश वर्मा तीनों बैठक के प्रमुख सूत्रधार रहे।

पृथ्वी सिंह नरूका
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!