प्रदेशभर में हुए कई कार्यक्रम
जयपुर ! राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व एआईसीसी सदस्य श्री वैभव गहलोत जी के 42 वे जन्मदिन को “सेवा संकल्प दिवस” के रूप में मनाया गया !
सेवा संकल्प कार्यक्रम संयोजक करण राठौड़, विनोद जाखड़ और शशांक चौधरी के समन्वय द्वारा, राजस्थान भर में करीब 42 से ज्यादा जगहों पर, युवाओं के द्वारा सेवा संकल्प कार्यक्रम की जिम्मेदारी देकर अपने अपने जिलों व निर्धारित स्थानों पर रक्तदान शिविर वृक्षारोपण कार्यक्रम, पक्षियों के परिंडे बांधना व वितरण, जरूरतमंद लोगों को फल व भोजन वितरण करने सहित गौशालाओं में गौसेवा करके मनाया गया !
इसी कड़ी में जयपुर के सी-स्कीम में कार्यक्रम संयोजक करण राठौड़, विनोद जाखड़ व शशांक चौधरी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, रक्तदान शिविर में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत जी व जयपुर हेरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने पहुंच कर युवाओं का हौसला अफजाई किया !
वैभव गहलोत ने रक्तदान को महादान बताया, तथा इस मौके पर स्वयं पक्षियों के लिए परिंडा बांध, युवाओं से इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए अपने अपने घरों में परिंडा बांधने की अपील की।
कार्यक्रम संयोजक करण राठौड़ ने बताया कि इस मौके पर वैभव गहलोत प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित कर रहे सैकड़ों युवाओं से वेबिनार के माध्यम जुड़े तथा सभी से उनके जिलों में होने वाले कार्यक्रमों को जानकारी ली तथा युवाओं से “नर सेवा को नारायण सेवा” मानने का आहवान किया। युवाओं ने “सेवा संकल्प दिवस” के माध्यम से वैभव गहलोत जी का जन्मदिन प्रदेशभर में धूमधाम से मनाकर, तथा उन्हें “स्टेडियम मैन” की उपाधि प्रदान की!
कार्यक्रम के अंत में वैभव जी ने सभी आयोजकों व संयोजकों का आभार व्यक्त किया,
इस मौके पर द डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा नर्सिंग रजिस्ट्रार शशिकांत शर्मा नर्सिंग नेता प्यारेलाल चौधरी राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद जाखड़, युवा नेता शशांक चौधरी, रंजन हुड्डा विनीत शर्मा, बाबू शर्मा, डॉ मोहर चौधरी, नर्सिंग मनोज दूबी, एवम सोम मीना सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर आज अजमेर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष इलियास कुरेशी के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव श्री शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर श्री वैभव गहलोत की दीर्घायु की कामना की।
करण राठौड़ 9828605827