महाराणा प्रताप के त्याग बलिदान और शौर्य ने बढ़ाया देश का गौरव

केकड़ी 2 जून(पवन राठी)केकड़ी क्षत्रिय सभा एवम राजपूत सभा अजमेर के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रताप जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई गई।
प्रताप सर्किल से वाहन रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये जगदंबा छात्रावास पंहुच कर सम्पन्न हुई।
जगदंबा छात्रावास में समारोह आयोजित किया गया।सर्व प्रथम महाराणा प्रताप के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधान सभा मे उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ थे।राष्ट्रीय खो खो संघ के उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा -जय राजपुताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा- भा ज पा प्रदेश महा मंत्री श्रवण सिंह बागड़ी ने समारोह को विशिष्ठ आतिथ्य प्रदान किया।समारोह की अध्यक्षता राजपूत सभा जयपुर के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने की।
समारोह के मंच पर प्रधान होनहार सिंह राठौड़ -ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत-क्षत्रिय सभा केकड़ी अध्यक्ष नरपत सिंह गुलगांव- राजपूत सभा अजमेर जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ढोस व पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू आसीन थे।
समारोह में कोषाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़ द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
सामाजिक कुरीतियों पर आकांक्षा राणावत ने काव्य पाठ किया।
समारोह मे समाज के अधिकारियों राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाड़ियों व विगत दो वर्षों में राजकीय सेवा में आने वाले समाज बंधुओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केकड़ी सरवाड़ भिनाय क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये राजपूत सरदार उपस्थित थे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने महाराणा प्रताप को त्याग बलिदान स्वाभिमान देशभक्ति और शौर्य की मिशाल बताते हुए कहा कि देश भक्ति और स्वतंत्रता महाराणा प्रताप के जीवन का मूल मंत्र था।वे स्वत्नत्रता के लिए जीवन भर संघर्षरत रहे।पहाड़ी इलाको में रहने वाले युवाओं को संगठित कर महाराना ने मेवाड़ की सेना को शसक्त बनाकर मुगलों से लोहा लिया। महाराणा प्रताप ने शौर्य त्याग और बलिदान से देश का गौरव बढ़ाया। उसी प्रकार से समाज को भी संगठित होकर जनहित के कार्य करने चाहिए और अपनी पहचान कायम रखनी चाहिए।

ये हुए सम्मानित:-
———————-
अजित सिंह राठौड़ देराठू- अभिजीत सिंह राठौड़ सापण्डा -नीलू कंवर भराई- राजसिंह राठौड़ सावर-लोकेंद्र सिंह खंगारोत उनियारा खुर्द- राधिका खंगारोत बिसुन्दनी- जयदीप सिंह शक्तावत सावर-वीरेंद्र प्रताप सिंह शक्तावत तितरिया-अजय सिंह राठौड़ जालियां–हर्ष वर्धन सिंह शक्तावत सावर-अमनदीप सिंह राठौड़ पारा-कमल दीप सिंह राठौड़ पारा- प्रियंका राठौड़ जैतपुरा-हर्ष वर्धन सिंह राठौड़ सलारी- सूर्य देव सिंह राठौड़ सलारी-सुरेंद्र सिंह राठौड़ जूनिया-लक्ष्मण सिंह राजावत सराणा- गुमान सिंह निर्वाण सरवाड़ एवम भूपेंद्र सिंह राठौड़ कोहड़ा को स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बहादुर सिंह शक्तावत द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!