अग्रवाल महिला समिति अजमेर द्वारा आगामी 18 जून को समर एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा समिति के अध्यक्ष पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि समर एग्जिबिशन लक्ष्मी नैन समारोह स्थल में आयोजित की जाएगी यह एग्जीबिशन
प्रातः प्रातः 9:00 बजे से सांयकाल 9:00 बजे तक चलेगी।
अग्रवाल ने बताया कि एग्जीबिशन में लेडीज सूट, ज्वेलरी, साड़ियां, पैंट, लेगिंग्स , बेड शीट, बेड कवर, दुपट्टे, डिजाइनर ड्रेसेज, वेस्टर्न ड्रेसेज , विभिन्न व्यंजन सहित कई प्रकार की स्टॉल लगाई जा रही है ।
साथ ही बच्चो के लिए निश्चित फ्री उपहार, सभी आगंतुकों के लिए लक्की ड्रा सहित गेम्स भी रखे गए है।
एग्जीबिशन में स्टाल बुक कराने के लिए अंतिम तिथि 12 जून है।
स्टॉल बुक कराने के लिए स्मिता बंसल 9829396080, अनीता ऐरन 8411071065, दीपा सिंघल 9680148625, सरिता पालीवाल 6378329798, अनुपमा अग्रवाल 97842 10136 से संपर्क कर सकते है।
सचिव स्मिता बंसल ने बताया कि एग्जीबिशन में सभी समाज की महिलाएं आमंत्रित है और स्टॉल बुक करा सकती है।