भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा अजमेर एवं आल इन वन योगा एवं ज्ञान कैंद्र द्वारा आज विश्व प्रर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रिजनल चौपाटी, रिजनल कालेज के सामने प्रातः 7 बजे एक सुबह प्रकृति के संग मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक अनुपम गोयल ने बताया कि विश्व प्रर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष कमला गोखरू, जिला अध्यक्ष दिलीप पारीक, ग्रीन आर्मी से कुलदीप जी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । सभी अतिथि को बच्चों द्वारा पेंटिंग किये गये पक्षी पंरिन्डे स्मृति चिन्ह के रूप में दिये गये । महेंद्र मण्डार द्वारा सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार के गेम्स खिलाएं गये। संजय सेठी द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को पर्यावरण से जोड़ने का है । शाखा द्वारा पारम्परिक व आधुनिक खेलों का आयोजन किया गया । बच्चों को प्रकृति से जुड़ने के लिए रंग भरो प्रतियोगिता व प्रकृति का श्रृंगार करो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आज साईकिल रेस, स्केटिंग रेस, टायर रेस, आदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।
शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग ने बताया कि परिषद द्वारा सेवा व संस्कार के प्रक्लप समय समय पर होते रहते हैं इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है परिषद द्वारा सभी से आग्रह किया गया है कि सभी इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाए।
शाखा सचिव अशोक टांक ने बताया कि परिषद् द्वारा मस्ती की पाठशाला कार्यक्रम प्रत्येक महीने आयोजित किया जाएगा । यह कार्यक्रम सभी को पर्यावरण से जोड़ने का माध्यम है । आज आयोजित हुई सभी प्रतियोगियों के विजेता को समर कैम्प के अंत में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा ।
आज के कार्यक्रम में पार्षद रूबी जैन, पार्षद भारत यादव, प्रकाश मेहरा, अजय नरूका, विजय मेहरा, ब्रिजेश माथुर, पंकज गर्ग, मोहन गुप्ता, भरत कुमार, नितिका जैन आदि कि सहभागिता रही ।
अनुपम गोयल
9214429399