अजमेर दिनांक 05.06.2022 /
जैसा की आप सब जानते है की 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में हुंडई मोटर इंडिया की और से फ्री पोलुशन चेक अप कैंप का आयोजन किया। यह कैंप अजमेर में शिवम् हुंडई की पुष्कर रोड स्थित वर्कशॉप में लगाया गया। कैंप की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई , जो की वहा विजिट करने आये कस्टमर्स के हाथो करवाया गया। शिवम् हुंडई की और से इस कैंप के चलते ड्राइंग कॉम्पिटेशन का आयोजन किया गया जिसमे करीब 15 बच्चो ने काफी उत्साह से पार्टिसिपेट किया और काफी खूबसूरत ड्रॉइंग्स भी बने । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चो को शिवम् हुंडई की और से पुरष्कार प्रदान किये गए। कैंप में करीब 15 गाड़ियों को मुफ्त में P. U. C. करवाया गया। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में हुंडई मोटर इंडिया की और से नार्थ जोन के झोनल हेड श्री अनुराग कुमार, रीजनल हेड विवेक सिंह और एरिया मैनेजर अमितोज सिंह ने सभी कस्टमर्स से अनुरोध करते हुए कहा की ड्राई वाश के इस्तेमाल करे और विश्व को पानी की तंगी से बचाने में अपना सहयोग दे। शिवम् हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश गोयल ने इस कैंप में विजिट करने वाले सभी कस्टमर्स को उनकी सर्विस पर शिवम् हुंडई की और से 20% लेबर डिस्काउंट देने की घोषणा की।
