संत महात्माओं के साथ सकल हिन्दू समाज प्रतिनिधि मण्डल ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

सनातन संस्कृति की रक्षार्थ अजमेर में सकल हिन्दू समाज का शांति मार्च निकाला
धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठन ने दिया समर्थन।

अजमेर 26 जून, भारत की सनातन संस्कृति पर आघात, हिन्दू सनातन संस्कृति के सम्मान एवं हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में आज रविवार को लोेको ग्राउण्ड के पास परशुराम मंदिर से जिलाधीश कार्यालय तक संत महात्माओं की अगुवाई में सकल हिन्दू समाज, अजमेर के नेतृत्व में विभिन्न समाजों द्वारा विशाल हिन्दू शांति मार्च निकाला गया।
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
ज्ञापन में राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश महोदय के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। जिसमें विषय के रूप में भारत वर्ष की सनातन संस्कृति को खण्डित करने के षडयन्त्रों, हिन्दू देवी देवताओं का अपमान एवं उन पर अभद्र टिप्पणीयां, सुनियोजित आगजनी व पथराव, धार्मिक उन्माद तथा हिन्दू बेटी नुपुर शर्मा को दी जा रही धमकी के विरोध में विशाल मौन जुलूस व ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन में लिखा गया कि यह सर्वविदित है कि देशभर में समुदाय विशेष के कुछ अराजक तत्वों द्वारा भारत वर्ष की सनातन संस्कृति पर आघात किए जा रहे हैं, विभिन्न प्रकार के षडयन्त्रों, को रचते हुए हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किए जा रहा है। समाज के देवी देवताओं पर अभद्र अश्लील टिप्पणी, धार्मिक जुलुसों पर सुनियोजित पथराव व आगजनी धार्मिक उन्माद व भय का वातावरण उत्पन्न किया जा रहा है। हिन्दू समाज की बेटी व उसके परिवार का अपहरण करने ,सर कलम करने, एवं उसके साथ बलात्कार करने की धमकिया दी जा रही है, सकल हिन्दू समाज उसका विरोध करता है।
हम सर्व हिन्दू समाज के लोग विशाल मौन जूलुस एवं ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि कट्टरवाद, जेहाद, फैलाने व हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने, पत्थरबाजी, आगजनी कर भय उत्पन्न करने तथा नुपुर शर्मा व उसके परिवार को धमकियां देने वाले कट्टरवादियों व जेहादियों के विरूद्व कठोर कानूनी कार्यवाही की जावे, जिससे हिन्दू समाज की भावनाओं से हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके एवं देश में शान्ति, सुरक्षा व सदभाव का वातावरण बन सकै।
सनातन धर्म के संत महात्माओं की अगुवाई में विशाल हिन्दू शांति मार्च के साथ ज्ञापन सौंपा
अजमेर शहर के सनातन धर्म से जुड़े सभी संत महात्मा इस विशाल हिन्दू मार्च में अगुवाई की गई। जिसमें नृसिंह मंदिर महन्त श्री श्याम सुन्दर देवाचार्य, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के महन्त श्री हनुमानराम ,मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त रूवरूप दास, अनादी धाम की स्वामी अनादी सरस्वती, स्वामी बालकनाथ जी, महन्त सीताराम मंदिर, निर्मल आश्रम के महन्त लक्ष्मीनारायण, ईश्वरदास उदासीन के सन्त अर्जुनदास सहित संत समाज की उपस्थिति में शांति मार्च निकाला गया व ज्ञापन दिया गया।
हिन्दू समाज के अनेक अलग-अलग जाति बिरादरी के पदाधिकारीयों ने ज्ञापन सौंपा
समाज के बन्धुओं में कालीचरण खण्डेलवाल, सुनील दत्त जैन , डाॅ. विष्णु चैधरी, विमल गर्ग, शिखर चन्द सिंघी, डाॅ अशोक मेघवाल, शिवरतन वैष्णव, सुदामा शर्मा, प्रभु लोंगानी, गिरधारी लाल मंगल, सुरज नारायण लखोटिया, भोलानाथ आचार्य, नरेश मुदगल, उमेश गर्ग अनेक समाज के पदाधिकारीयों ने भाग लिया।
हिन्दू समाज के इस मार्च में दलगत भावना से उपर उठकर प्रत्येक विचारधारा के लोगों ने सम्मिलित होकर अपनी एकता का परिचय दिया। आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बढचढ कर भाग लिया और वे सब लोग अपने साधनों से रैली में भाग लेने आए।
व्यापारियों ने 9 से 11.30 दुकानें बंद रख शांति मार्च में हुए शामिल
अजमेर शहर के विभिन्न व्यपारिक संगठनों के मुख्याओं ने सुबह 9 से 11.30 बजे तक सभी दुकानदारों को दुकानें बंद रख समर्थन दिया तथा शांति मार्च रैली में सम्मिलित हुए ।
इन मार्गो से निकली विशाल हिन्दू शांति मार्च
परशुराम मंदिर, लोको ग्राउण्ड के पास (अजन्ता पुलिया के पास) से प्रारम्भ होकर बाटा तिराहा होते हुए केसर गंज गोल चक्कर, पड़ाव, कंवडसपुरा, मदार गेट चैराहा, गांधी भवन, कचहरी रोड, स्वामी काॅम्पलेक्स, सूचना केन्द्र होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचें एवं सकल हिन्दू समाज के प्रतिनिधि जब साधु संतों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते समय कलेक्ट्रेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।
200 फुट के तिरंगों के साथ लोगों ने किया मार्च
मार्च में आए सभी लोगों ने हाथ में देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थाम रखा था ।यह पुरी रैली शांति पूर्ण तैरिके से निकाली गयी
पार्किंग की विशेष व्यवस्था
परशुराम मंदिर अजंता सिनेमा के सामने लोको ग्राउण्ड के पास पर सभी का एकत्रीकरण होगा व वहीं से शांति मार्च प्रारम्भ होगा। नागरिक गणों के लिए पार्किंग की व्यवस्था लोको ग्राउण्ड के पास की गई है।
व्यवस्था की दृष्टि से समाजिक कार्यकर्ताओं में शशिप्रकाश इंदौरिया, संजय तिवारी, गौरव भाटी, के निर्देशन में सैकडों कार्यकर्ता ने रैली को अनुसाशित एवं मर्यादित रखने में अपनी भूमिका निभाई ।
सकल हिन्दू समाज
9414666374

error: Content is protected !!