इंडियन वुमन चैरिटेबल ट्रस्ट : एक वर्ष की स्कूल फीस,स्कूल ड्रेस, किताबे भेंट की

दिनाक 13/06/2022 इंडियन वुमन चैरिटेबल ट्रस्ट की समस्त टीम द्वारा, लोहागल सिंहभूमि अजमेर स्थित टाक शिक्षा निकेतन (TSN) स्कूल मे LKG कक्षा मे अध्यनरत एक बालिका मिष्टी भाटी की पूरे एक वर्ष की स्कूल फीस का चैक स्कूल की निदेशक डा.लविका टाक को दिया ।
स्कूल की निदेशक डा.लविका टाक ने ट्रस्ट का आभार जताया । ट्रस्ट ने बालिका को स्कूल ड्रेस और सम्पूर्ण अध्ययन सामग्री भी भेट की जिस पर बलिका के परिजनों ने भी ट्रस्ट का आभार दिया और अनेकानेक दुआएं प्रेषित की ।
इस कार्य मे ट्रस्ट की ट्रस्टी व संस्थापक श्रीमती दीप्ती के निर्देश से इस कार्यक्रम के आयोजन में ट्रस्ट के ट्रस्टी ,गुलजीत सिंह छाबड़ा एडवोकेट , डा.गौतम शारदा ,अधिवक्ता ठा.मान सिंह गौतम ने ट्रस्ट के नेक कार्य को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया ।।
गुलजीत सिंह छाबडा एडवोकेट
ट्रस्टी
इंडियन वुमन चैरिटेबल ट्रस्ट
9829071792 9251444616

error: Content is protected !!