बीसलपुर बांध का जल स्तर बढ़ा

केकड़ी 26 जुलाई (पवन राठी)अजमेर-जयपुर की जीवन दायिनी बीसलपुर परियोजना के बीसलपुर डेम में पानी की आवक जारी होने से जल स्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है।डेम के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से पानी की आवक बनी हुई है।पूर्व में डेम का जल स्तर 309.82 आर एल मीटर था जो मंगलवार दोपहर को 310.04 आर एल मीटर पर पंहुच गया है।डेम में अभी 10.914 टी एम सी पानी है।
डेम के केचमेंट एरिया भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ उदयपुर में सोमवार को अच्छी बारिश हुई है उसका पानी स्थानीय डेम भरने के बाद ही बीसलपुर में आ पाता है।अब तीनो जिलों के स्थानीय डेम भरने के बाद ही बीसलपुर डेम में पानी आ पायेगा।

error: Content is protected !!