12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का सम्मान
अजमेर 29 जुलाई। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट, स्वामी ग्रुप व पंडित आत्माराम व्यास जयंती समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान 31वां प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित होगा। जोकि विगम सन 2006 से प्रत्येक वर्ष दो बार यानी राजस्थान बोर्ड और सी.बी.एस.ई. 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जा रहा है। 31वां प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 30 जुलाई 2022 को प्रातः 11 बजे रसोई बैक्वेट, हाॅल स्वामी काॅम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा।
कंवल प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि विद्यार्थियों को सम्मान के साथ मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। विद्यार्थियों को आर्शीवचन देने के लिए श्री शांतानंद उदासीन आश्रम के मंहत हनुमानराम व मुख्य वक्ता लेखक, मोटिवेटर एवं उद्योगपति आर.एस. चोयल, विशिष्ट अतिथि गिरधर तेजवानी एवं रामचन्द्र गुलाबानी रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी करेंगे। 12वीं कक्षा में 11 विद्यार्थियों की मेरिट बनाई गई है उन्हे सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं ज्ञानवद्र्वक पुस्तकें भेट की जाएगी व पंजीयन सभी विद्यार्थीयों को प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा व उनके अनुभवों को सभी के साथ साझा किया जाएगा।
हरी चन्दनानी
मो. 96497 50811