सत्रारंभ वाकपीठ का हुआ शुभारंभ

केकड़ी 29 जुलाई (पवन राठी) / केकड़ी- सावर ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियों की सत्रारम्भ वाकपीठ संगोष्ठी 2022- 23 का शुभारंभ आज यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनियाँ में हुआ । वाकपीठ के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री रमेश चंद्र पारीक, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विशिष्ट अतिथि श्री एस एन न्याति सेवानिवृत्त अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी , विशिष्ट अतिथि श्री रामअवतार टेलर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य , विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण गोपाल सेन सरपंच ग्राम पंचायत जूनियाँ रहे। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने की ।
संगोष्ठी के संयोजक श्री श्रीधर जाट ने बताया कि 2 दिन तक चलने वाली इस संगोष्ठी में सावर- केकड़ी के 54 संस्था प्रधान भाग ले रहे हैं , जहां विभाग की विभिन्न योजनाओं , कार्यक्रमों, गतिविधियों पर चर्चा परिचर्चा की जाएगी। संगोष्ठी अध्यक्ष प्रधानाचार्य मोतीलाल मीणा ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश चंद्र पारीक ने सभी संस्था प्रधानों को वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर सामंजस्य बिठाकर संस्था संचालन हेतु प्रेरित किया।
वही श्री एस एन न्याती ने संस्था प्रधानों को मिड डे मील के तहत भामाशाह के सहयोग से नवाचार करने हेतु प्रेरित किया व पिछले वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वालों विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये। श्री राम अवतार टेलर ने अपने अनुभव से संस्था प्रधानों को अवगत कराया।
केकडी सरपंच संघ अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सेन ने विद्यालय विकास के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिया ।
संगोष्ठी सचिव श्री योगेश आचार्य ने बताया कि आज की वार्ताओं में प्राथमिक जांच व विभिन्न अवकाश नियम के बारे में चर्चा की गई शेष वार्ताओं को कल शामिल किया जाएगा। वह कल ही समापन समारोह भी आयोजित होगा।

error: Content is protected !!