विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में चल रहे हैं पावन चतुर्मास 2022 के तहत संगम मति माताजी ने प्रातः कालीन सभा को प्रवचन देते हुए कहा कि णमोकार का जाप जीवन को मंगलकारी बना देता है यह मंत्र शक्तियों से भरपूर है आस्था और श्रद्धा से जो णमोकार झुकता है उसके जीवन में कभी भी अशांति नहीं होती णमोकार मंत्र जीवन को शालीनता प्रदान करता है और उच्च विचारों की ओर जीवन को ले आता है आज के णमोकार जाप अनुष्ठान में सखी ग्रुप पार्श्वनाथ कॉलोनी के अनु काला ,रजनी गंगवाल, प्रगति पाटनी, प्रिया पाटनी, प्रिया पाटोदी, प्रियांशी गंगवाल ,कृतिका पहाड़िया, नीलम सोनी ,प्रियंका सेठी ,अंशु गदिया अर्चना बाकलीवाल, पूजा जैन ,अल्पा जैन ने माताजी के पाद प्रक्षालन किए एवं शास्त्र भेंट किए सखी ग्रुप की सभी सदस्यों ने णमोकार जाप अनुष्ठान के सुखद अनुभव को लेकर धन्यवाद दिया एवं सभी समाज बंधुओं को णमोकार जाप अनुष्ठान से जुड़ने का निवेदन भी किया णमोकार अनुष्ठान के पश्चात श्वेता जैन ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया सभी उपस्थित जनसमूह नृत्य देखकर मंत्रमुग्ध हो गया
51 बालिकाओं का होगा रथ में बैठाकर सम्मान
मोक्ष सप्तमी पर्व पर उपवास रखने वाली बालिकाओं को रथ में बैठा कर जुलूस में शोभायमान किया जाएगा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि 4 अगस्त
को निकलने वाली शोभायात्रा में 24 पालकी श्री जी की निकलेगी उस जुलूस के साथ 51 बालिकाओं को बग्गी में बैठा कर उनके उपवास की तपस्या का सम्मान किया जाएगा
