केकड़ी 30जुलाई(पवन राठी)। लायंस क्लब केकड़ी का पद स्थापना समारोह 31 जुलाई 2022 रविवार को सांयकाल 5:00 बजे तुलसी पैलेस होटल बाईपास रोड केकड़ी में आयोजित होगा । लायंस क्लब केकड़ी के निवर्तमान अध्यक्ष लायन एस एन न्याती ने बताया कि सत्र 2022 – 23 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी के नेतृत्व में नए पदाधिकारियों की पदस्थापना आयोजित की जाएगी । पदस्थापना अधिकारी एवं मुख्य अतिथि एम जे एफ लायन अनिल नाहर पूर्व प्रांतपाल जोधपुर होंगे । विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष कमल शर्मा अजमेर एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन निरंजन बंसल अजमेर होंगे । क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता लायन एस एन न्याती करेंगे । समारोह में 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों का भी सम्मान किया जाएगा । जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को गणवेश प्रदान की जाएगी । सत्र 2021 – 22 में सामाजिक सरोकार के कार्यों में सराहनीय कार्य करने वाले लायंस क्लब के सदस्यों को निवर्तमान अध्यक्ष लायन एस एन न्याती द्वारा अध्यक्षीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।