श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा सम्पन्न, भजनों, ज्ञानवर्धक संस्मरण व हास्य व्यंग्य के साथ सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया

अजमेर 31 जुलाई ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा अजमेर गौड़ ब्राम्हण सभा भवन, माल रोड अजमेर में संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का इस माह जन्मदिवस आता है उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन भी किया गया।
संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना व सामूहिक स्तुति प्रार्थना के साथ हुआ इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत मासिक सभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि कर अनुमोदन किया। अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि 21अगस्त रविवार को बामनिया बालाजी, कोटा रोड नसीराबाद में संस्था की वर्षाकालीन गोठ व आमसभा तथा संस्था के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का इस माह जन्मदिवस आता है उनमें श्री जे पी शर्मा, डॉ के जी गोयल, अनिल कुमार गर्ग, रामगोपाल वर्मा, सत्यनारायण बंसल, रामस्वरूप शर्मा, प्रमोद कुमार बंसल व अनिल अग्रवाल का माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनन्दन किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की गयी। संस्था को नया साउंड सिस्टम उपलब्ध कराने पर श्री रमेशचंद अग्रवाल का भी अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर श्री लज्जाशंकर गोयल, किस्तूरचन्द शर्मा, रामगोपाल वर्मा, अशोक कुमार शर्मा, जयदेव सांखला, आर एस अग्रवाल, उमेशचन्द गुप्ता, डॉ. के जी गोयल, विनोद बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, रामस्वरूप शर्मा, वासुदेव पारवानी, के के गोस्वामी, आदि सदस्यों ने भजन, गीत व ज्ञानवर्धक संस्मरण प्रस्तुत किये जिनसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्य लाभान्वित हुए।
मासिक सभा में संस्था के संरक्षक श्री लज्जा शंकर गोयल, कैलाशचन्द अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चन्द्रनारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष जे पी शर्मा, सचिव सुनील सक्सेना, ऑडिटर डॉ. के जी गोयल, कार्यकारिणी सदस्य मुरारीलाल सिंह वर्मा, सत्यनारायण मंगल, सूर्यकुमार मित्तल, चाँदकरण अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा व शिव शंकर अग्रवाल सहित हनुमान प्रसाद छीपा, बालकिशन जोशी, अशोक कुमार शर्मा, अरविन्द अग्रवाल, अनिल कुमार गर्ग, रमेशचंद अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, द्वारकाप्रसाद माथुर, ओमप्रकाश वर्मा, किस्तूरचन्द शर्मा, रामगोपाल वर्मा, जयदेव सांखला, जनार्दन शर्मा, राजेश मिश्रा, विनोद बंसल, कमलकिशोर गर्ग, रमेशचंद गोयल, जगदीशचंद वर्मा, गिरधर गोपाल गोयल, राजेन्द्र गुप्ता,कालूराम अग्रवाल, ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के महासचिव श्री प्रवीण अग्रवाल के भ्राता व सदस्य श्री ओमप्रकाश गर्ग की भाभीजी के निधन हो जाने पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। कार्यक्रम का संचालन संस्था महासचिव प्रवीण अग्रवालने किया।

शैलेन्द्र अग्रवाल,पूर्व पार्षद
अध्यक्ष
श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल,अजमेर
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!