विद्यासागर तपोवन में चल रही चातुर्मास के तहत आज प्रातकाल की क्रिया अभिषेक और शांति धारा से प्रारंभ हुई उसके पश्चात प्रातः कालीन प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए संगम मति माताजी ने कहा कि मृत्यु जीवन का शाश्वत सत्य है आप इसको टाल नहीं सकते दवा एक सीमित दायरे में काम करती है आयु कर्म को कैसे डाला जा सकता है जब मौत लिखी हुई है तो होनी ही है आडंबर जीवन को गलत दिशा में ले जाता है आडंबर से बचें और शाश्वत धर्म को स्वीकार करें
निर्मल कुमार निमेष कुमार ने आज माताजी के पाद प्रक्षालन किए एवं दीप प्रज्वलन का सौभाग्य अर्चन किया रात्रि में महा आरती के माध्यम से अद्भुत धर्म प्रभावना विद्यासागर तपोवन में हुई
नेमी कुमार की बारात नाटिका का मंचन
चतुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि 3 अगस्त को रात्रि में 9:00 बजे णमोकार महामंत्र स्टैंड के पश्चात नेमी कुमार की बारात निकाली जाएगी और उनके वैराग्य का पूरा चित्रण किया जाएगा इसी दिन सर्वोदय कॉलोनी महिला मंडल द्वारा णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में भाग लिया जाएगा