निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग का एक और बड़ा कदम आधार कार्ड से मतदाता कार्ड को जोडना प्रारम्भ,

केकड़ी 1 अगस्त,
चुनाव को और अधिक निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने हेतु चुनाव आयोग ने मतदाता को आधार कार्ड से लिंक करने का बड़ा कदम उठाते हुए यह कार्य प्रारंभ कर दिया है। निर्वाचन एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर के निर्देशानुसार मतदाता सूची में पंजीकृत मौजूदा मतदाताओं के आधार कार्ड की संख्या को फार्म छह ब में एकत्र किए जा जाने का कार्य 1 अगस्त 2022 से प्रारंभ कर दिया गया है जो 31 मार्च 2023 तक पूर्ण किया जाना है लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 23 में संशोधन द्वारा स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि मतदाताओं से आधार संग्रह का उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना व मतदाता सूची में प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण के साथ ही एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही व्यक्ति के नाम के पंजीकरण या एक से अधिक बार उसी निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण की पहचान करना है जिससे साफ सुथरी त्रुटि रहित मतदाता सूचियां तैयार हो सके तथा मतदाताओं के नाम एवं पते में त्रुटियों की संभावना नगण्य रहे, साथ ही मतदाताओं को भविष्य में बेहतर चुनावी सेवाएं उपलब्ध कराना है ।इस कार्य हेतु बीएलओ 1 अगस्त 22 से घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेंगे मतदाता स्वयं भी वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर पोर्टल एनवीएसपी पोर्टल आदि के द्वारा स्वयं भी प्रपत्र छ ब द्वारा आधार लिंक करने का कार्य ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

error: Content is protected !!