अजमेर, 2 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भू-जल विभाग संवीक्षा परीक्षा 2022 का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर किया गया। मंगलवार को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक तकनीकी सहायक- रसायन एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक तकनीकी सहायक-भू-जल विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई। तकनीकी सहायक-रसायन की परीक्षा में 1062 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 454 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं 608 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार तकनीकी सहायक- भू जल विज्ञान की परीक्षा में 1269 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 713 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए एवं 556 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
