केकड़ी 4 अगस्त (पवन राठी)केकड़ी सिटी पुलिस थाने ने कोर्ट के आदेश पर 4 लोगो के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेजो से भूखंड हड़पने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
काजीपुरा निवासी हंजा देवी ने अदालत में परिवाद पेश कर बताया कि उसके पति नेमीचंद ने वर्ष 2005 में डोराई का रास्ता स्थित शिव कॉलोनी में भूखंड जरिये रजिस्टर्ड विक्रय पत्र क्रय किया था तब से ही वह भूखंड उसके कब्जे व स्वामित्व में है। 2017 में उसके पति की मृत्यु हो गई थी।विगत दिनों थाने से फ़ोन आया कि उक्त भूखंड पर किसी प्रकार का निर्माण नही करवाना है।थाने में जाकर संपर्क करने पर मालूम हुवा की एक दूसरे पक्ष ने वर्ष 2005 में ही सादे कागज पर वसीयतनामा दिखाकर खुद का स्वामित्व उक्त भूखंड पर जताया।जबकि उसके पति ने अपने जीवन काल मे उक्त भूखंड का कोई वसीयतनामा नही किया था ।वसीयत नामे पर मेरे पति के हस्ताक्षर भी नही है।
कोर्ट के आदेश पर सिटी पुलिस थाने ने काजीपुरा निवासी रुक्मणि खाटवा राजकुमारखाटवा रवि व नोरातमल खाटवा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।