झूलेलाल चालीहो में दाहरसेन स्मारक पर धार्मिक आयोजन 6 अगस्त को

संतो की ओर से पंचमहाज्येति प्रज्जवलन, भजनों की प्रस्तुतियां
अजमेर 5 अगस्त- सिन्धु समिति व इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, के सहयोग से 21वें झूलेलाल चालीहो उत्सव पर निरंतर धार्मिक आयोजन अलग अलग क्षेत्रों में किये जा रहे हैं इसी क्रम में आज शनिवार 6 अगस्त को सांय 5 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मरक स्थित हिंगलाज माता मन्दिर पर संतो के सानिध्य में पंचमहाज्योति प्रज्जवलन के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी।
मन्दिर अध्यक्ष राम बलवाणी ने बताया कि स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में ईश्वर मनोहर उदासीन अ्राश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन व प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी राजूराम सहित संतों के आर्शीवाद से ईष्टदेव झूलेलाल का चालीहो महोत्सव का पूजन, पंचमहाज्योत, धार्मिक आयोजन व प्रार्थना से किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम मशहूर कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत व मण्डली के साथ मुस्कान कोटवाणी द्वारा पेश किया जायेगा।

(जयकिशन लख्याणी)
अध्यक्ष,
मो.9829079429

error: Content is protected !!