*विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण*

केकड़ी 5 अगस्त (पवन राठी)
कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी के मॉनिटरिंग खंड ने आज केकड़ी ब्लॉक के 11 राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत के नेतृत्व में शिक्षा अधिकारियों की 11 टीमें बनाई गई व सभी टीमें विद्यालय समय से पूर्व प्रातः 7:15 उन्हें आवंटित विद्यालयों में उपस्थित हुई।
विद्यालय के संस्था प्रधान सहित समस्त शिक्षक व कार्मिकों की समय पर उपस्थित सुनिश्चित करने की मॉनिटरिंग की गई।
ब्लॉक स्तरीय निरीक्षण टीम में प्रधानाचार्य बालिका कादेड़ा योगेश आचार्य, प्रधानाचार्य मोलकिया गायत्री शर्मा, प्रधानाचार्य देवगांव भंवर लाल जाट ,प्रधानाचार्य कणोंज बृजकिशोर शर्मा, प्रधानाचार्य बालिका जूनियाँ श्रीधर जाट ,प्रधानाचार्य कादेड़ा मुकेश कुमार सेन, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी पायलेट केकड़ी अशोक कुमार जेतवाल, प्रधानाध्यापक तितरिया राकेश कुमार जैन , ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति जगदीश गुर्जर व ब्लॉक संदर्भित रामधन गुर्जर सम्मिलित थे ।
यह औचक निरीक्षण राउमावि मेवदाकला, भीमडावास, शेषपुरा, राजपुरा, नाईखेड़ा, नायकी, तसवारिया, देवलिया खुर्द , बालिका केकड़ी, प्रानहेड़ा, कालेड़ा कृष्ण गोपाल का झोंपड़ा विद्यालयों का किया गया।
निरीक्षण में अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों व कार्मिक समय पर उपस्थित मिले। कुछ विद्यालयों में विद्यालय या कार्यालय कारणों से शिक्षक अथवा कार्मिक विलंब से आए।
निर्धारित समय तक विद्यालय में उपस्थित नहीं होने वाले कार्मिकों से स्पष्टीकरण मांग कर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि विद्यालय का समय पर संचालन सुनिश्चित किया जाए।
आगामी सप्ताह में भी इसी तरह अन्य विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा।

error: Content is protected !!