छात्रहितो की पॉच सूत्रिय मांगो का ज्ञापन सौपा गया

आज दिनांक 08 अगस्त 2022 – एन.एस.यू.आई ज़िलाध्यक्ष अब्दुल फरहान के नेतृत्व में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य महोदय को छात्रहितो की पॉच सूत्रिय मांगो का ज्ञापन सौपा गया ।
यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अब्दुल फरहान ने छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए पॉच सूत्रिय मांगो को शीघ्रताषीघ्र पूर्ण करने हेतु महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौपा गया जिसमें महाविद्यालय में छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया क्योंकि महाविद्यालय में छात्रावास ना होने की वजह से छात्रों को दूर अन्यन्त्र स्थान पर रहने के लिए अत्यधिक व्यय उठाना पड़ता है, महाविद्यालय में काफी समय से बंद पड़ी कैन्टिन को पुनः चालु कराने के लिए ताकि छात्र-छात्राओें को अल्पाहार हेतु महाविद्यालय के बाहर ना जाना पड़े, महाविद्यालय खेल मैदान दुरूस्त करने व इक्युपमेन्टस की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई ताकि विद्यार्थी फुटबॉल, क्रिकेट व अन्य खेल की सुविधा ले सके, महाविद्यालय के बाहर जो बसे रूकती है उससे यातायात अवरूद्ध होता है जिससे छात्र-छात्राओं को आने जाने में काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।इन बसो के स्टोपेज को महाविद्यालय के पास से हटाये जाने की मांग की गई तथा महाविद्यालय के प्राचीन स्वीमिंग पुल जो काफी वर्षो से बंद पड़ा है उसे तुरन्त प्रभाव से चालु कराने हेतु प्राचार्य महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन देते समय पुलिस प्रषासन द्वारा निर्दोष छात्रों पर बेवजह लाठियॉं बरसाई गई जिसमें कई छात्रों को चोटे आई। इस लाठीचार्च का एन.एस.यू.आई संगठन ने विरोध किया व इस बाबत् माननीय पुलिस अधिक्षक महोदय को भी ज्ञापन दिया गया।
फरहान ने बताया कि छात्रहितों की उक्त जायज मांगो को शीघ्रताषीघ्र पूर्ण नहीं किया गया तो एन.एस.यू.आई संगठन द्वारा उग्र आन्दोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रषासन की होगी।
इस दौरान मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष अब्दुल फरहान, हनिश मारोठीया, हिमांशु गर्ग, इकाई अध्यक्ष राजेंद्र भड़ाना, अफजल खान, अंकित घारू, नवीन कोमल, असलम एस.के., अभिषेक तंबोली, मोनू वाल्मीकि, सलीम खान, मुनिंदर मीना, अरबाज खान, सिधु गोटवाल, अब्बास खान, आनंद राठौड़, चांदमल् हरनावा, शैतान गुर्जर व शाहिद खान सहित काफी संख्या में एन.एस.यू.आई छात्र मौजूद रहे।

(अब्दुल फरहान खान)
एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!