आज दिनांक 13 अगस्त 2022 – आजादी के अमृत महोत्सव पर सर्वधर्म मैत्री संघ एवं सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल अलवर गेट के संयुक्त तत्वाधान में रैली एवं मानव श्रृंखला बनाकर शहर वासियों को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं व बधाइयां प्रेषित की।
सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन के अनुसार स्कूली छात्राएंे, परिजन, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, धर्म गुरुओं का सामंजस्य देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में विधिक प्राधिकरण के रामलाल जाट, पूर्व महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, हेमंत माथुर सीईओ जिला परिषद अजमेर ने कार्यक्रम में अपनी गरिमा में उपस्थिति देकर बच्चों को उत्साह वर्धन उद्बोधन से भी प्रोत्साहित किया। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सर्वधर्म मैत्री संघ के गुलाम किबरिया चिश्ती, सदर अंजुमन कमेटी मोहम्मद अली बोहरा, सरदार सतपाल सिंह रामगंज गुरुद्वारा, सरदार कश्मीर सिंह, फादर अजय, सिस्टर सनी, सिस्टर करुणा सिसली, आचार्य कैलाश संयास आश्रम, मैम स्पीक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। स्कूली छात्रों ने स्कूल बैंड के साथ अतिथियों का अभिनंदन किया। सिस्टर अनुषा व प्रकाश जैन के द्वारा अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों ने बैंड के साथ रैली की शुरूआत की जिसमें स्कूली छात्राएं, उनके परिजन स्कूल का स्टाफ व सभी धर्मगुरु सम्मानीय अतिथियों के साथ अलवर गेट चौराहे तक पहुंचे तथा वहां पर मानव श्रृंखला बनाकर वंदे मातरम का गायन किया एवं पूरे जोश के साथ नारे लगाए व शहर वासियों को आजादी की शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की। अधिक बरसात के बाद भी बच्चों का जोश देखने लायक था। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी धर्म गुरुओं के द्वारा आजादी का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी बहनों व भाइयों का भी सहयोग रहा जिसमें विशेष रूप से बहना आशा, भाई रमेश। अंत में सिस्टर अनुषा के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
(प्रकाष चन्द जैन)
अध्यक्ष
मो. 9829332777