अजमेर 13 अगस्त ( ) आजादी की 75वी वर्षगाँठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सकल अग्रवाल समाज अजमेर की और से 14 अगस्त रविवार को प्रातः 11:00 बजे से तिरंगा पदयात्रा निकाली जायेगी जो सोनी जी की नसिया, आगरा गेट से प्रारम्भ होकर, आगरा गेट, नया बाजार चौपड़, गोल प्याऊ, पुरानी मंडी के अंदर से होकर मदार गेट, गांधी बाजार होते हुए स्टेशन रोड स्थित गांधी भवन पर समाप्त होगी।
प्रमुख समाजसेवी अशोक पंसारी, डॉ विष्णु चौधरी व गिरधारीलाल मंगल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने व इसमें शामिल होने हेतु अजमेर की सभी प्रमुख अग्रवाल संस्थाओं व धड़ों ने अपनी सहमति दी है आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित सकल अग्रवाल समाज की इस विशाल तिरंगा रैली में सबसे आगे देशभक्ति के गीत वातावरण को गुंजायमान करेंगे और इसके बाद सैकड़ों की संख्या में अग्र बंधु तिरंगा झंडा लेकर चलेंगे पूरे रास्ते में व्यापारी बंधुओं द्वारा फूलो से रैली कास्वागत किया जाएगा समाज के शैलेंद्र अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल प्रदीप बंसल संदीप बंसल महेंद्र जैन मित्तल रामचरण बंसल आनंद प्रकाश गोयल उमेश गर्ग गिरिराज अग्रवाल शैलेंद्र बंसल रजत बंसल ज्योति रायपुरिया अनिल गोयल धनेश गोयल सुनीता बंसल दीप्ति गोयल अनिता बंसल रेणु मित्तल शशि अग्रवाल सुषमा अग्रवाल अगमप्रकाश मित्तल राजेंद्र अग्रवाल ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में भाग लेने की समस्त अग्र बंधुओं से अपील की है
शैलेन्द्र अग्रवाल
सदस्य
तिरंगा यात्रा आयोजन समिति
9414280962