अजमेर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को वार्ड 62 के सेंट एंसेल्म क्रिकेट ग्रांउड भोपों का बाड़ा में तिरंगे झंडे पार्षद तुनवाल द्वारा वितरित किए गए। जिससे कि 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया जा सके
वार्ड 62 के पार्षद नरेन्द्र तुनवाल ने कि शनिवार को 500 तिरंगे झंडे वितरण करने का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में तिरंगे झंडे आमजन को वितरित किए गए हैं। तुनवाल ने कहा कि 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराया जाए इसका संकल्प सभी को दिलाया गया और इस संकल्प के तहत वार्ड 62 क्षेत्र में झंडे वितरित करने का कार्यक्रम रखा गया है। पार्षद तुनवाल ने बताया की नगर निगम से वार्ड 62 मे 150 तिरंगे झंडे दिए गए और वार्ड में प्रत्येक घर पर तिरंगा लहराए इसके तहत स्वयं के खर्च पर तिरगें झंडे की खरीद कर वार्डवासियों को निशुल्क तिरगें झंडे वितरित किए गए है। तिरंगा वितरण कार्यक्रम में अरुण तुनवाल,रूपचंद महावर,भावेश महावर,दीपक खोरवाल,प्रतिक सैनी,मोहित चौहान,भावेश कुमावत,विकाश महावर,अजित गहलोत,सुनील तुनवाल,जयवीर टांक,भरत कुमार,शरीफ खान आदि ने अपनी सेवाएं दी पार्षद तुनवाल ने कहा कि तिरंगे की आन बान और शान को बनाए रखते हुए सह सम्मान के साथ सभी को अपने घरों में तिरंगा फहराया चाहिए।
