1000 से अधिक राष्ट्र ध्वज किए वितरित
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि 75वीं स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज अजमेर उत्तर व दक्षिण के विधायक वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल, उपमहापौर नीरज जैन, कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन, प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता व पूर्व यूआईटी अध्यक्ष धर्मेश जैन के सानिध्य में घर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज नया बाजार गोल प्याऊ से पुरानी मंडी, मदार गेट से क्लॉक टावर होते हुए तिरंगा रैली शाहिद स्मारक पर संपन्न हुई। उपस्थित सभी नेताओं ने महासंघ के पदाधिकारियों व आमजन को संबोधित करते हुए आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला और आमजन से अपील की कि सभी आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनावें।
तिरंगा यात्रा के संयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि आज तिंरगा रैली में सभी व्यापारियों व आमजन को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। रैली का उत्साह इस चरम पर था कि बारिश में भीगते हुए बैंड बाजों के साथ देशभक्ति की धुन में आजादी के उत्सव को मनाया गया। इस दौरान किशन गुप्ता, प्रवीण जैन, विमल गर्ग, भगवान चंदीराम, सुभाष काबरा, सुरेश चारभुजा, शैलेन्द्र अग्रवाल, सीए विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल, जय गोयल, गिरीश लालवानी, दिलीप टोपीवाला, राजकुमार गर्ग, बालेश गोहिल, राजीव निराला, कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा, पार्षदगण नकुल खंडेलवाल व नरेश सत्यावना, संजय कुमार जैन, पंकज गंगवाल आदि ने रैली में भाग लिया।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो.9829535678
