बजरंगगढ़ चौराहा पर आम आदमी पाटी कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान किया गया

*आम आदमी पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी* स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या यानी 14 अगस्त की शाम हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाने की अपील की गई थी जिसके तहत राजस्थान चुनाव प्रभारी श्री विनय मिश्रा जी व अजमेर संभाग कोऑर्डिनेटर श्री अनिल शर्मा जी के निर्देशानुसार आज आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा बजरंगगढ़ चौराहा पर कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान किया गया।
दीपक गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तिन शब्दों से बना शब्द ” आजादी” जिसे पाने के लिए भारत ने 200 साल तक अंग्रेजो से लड़ाई कि जिसके फल स्वरूप सन 1947 मे 15 अगस्त मध्ययात्री मे भारत को अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिली थी आज भारत अपना 75वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है देश हर मोचे पर दुनिया भर मे अपनी धाक जमा चुका है चाहे वे खेल हो, शिक्षा हो, टेक्नोलोजी हो, व साइस समेत तमाम मोर्चों पर भारत बहुत तरक्की कर चुका है। लेकिन दुसरी तरफ यह भी सच है कि आजादी मिलने के इतने बरसो बाद भी आज भारत अपराध, हिसा भष्टाचार गरीबी बेरोजगारी जैसी समस्याओं से झुंज रहा है हम सभी को एक होकर इन समस्याओं को खत्म करना होगा वरना देश के स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पुरा नही होगा
त्रिवेंद्र पाठक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी मिलने के बाद के 75 वर्षों में भारत ने बहुत आर्थिक और तकनीकी तरक्की की है, लेकिन आज भी उसकी गिनती विकसित देशों में नहीं की जाती आर्थिक विकास का फल सभी को समान रूप से नहीं मिल पाया है, नतीजतन अमीर और गरीब के बीच की खाई और अधिक चौड़ी हुई है और धन कुछ हाथों में केंद्रि‍त होता गया है आज भी देश में आजादी के 75 सालों बाद भी जातिवाद, धार्मिक असहिष्णुता, भ्रष्टाचार, आर्थिक और सामाजिक असमानता, गरीबी, अज्ञानता, अशिक्षा, अनियंत्रित जनसंख्या जैसी अनेक भीषण समस्याएं देश के सामने व्यवधान बन के खड़ी हैं। हालांकि हमने काफी उन्नति भी हासिल की है, कई क्षेत्रों में लेकिन अब भी समाज का समग्र रूप से विकास नहीं हो पाया है आम आदमी पार्टी निश्चित ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक विकास के कार्यों को मद्देनजर रखते हुए पंजाब व दिल्ली में कार्य कर रही है और आने वाले समय में अन्य राज्यों में हम सरकार बनाकर सामाजिक समानता के लिए कार्य करेंगे आर्थिक समानता के लिए कार्य करेंगे तथा कमजोर वर्ग को आगे लाने का पूरा प्रयास करेंगे समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं एक अपील देशवासी अपने घर में व प्रतिष्ठान पर तिरंगा अवश्य फहराए। जय हिंद
आज बी.के ज्योतिष, विनय चनानी, पृथ्वी सिंह नरूका, हरिराम कोडवानी, कल्पित हरित, ऋषि दत्त शर्मा, रेणु, हेमनंदिनी, शामिस केन, नवरत्न सोनी, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद अब्दुल्ला, भावेश, रवि व आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा

*पृथ्वी सिंह नरूका*
*आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर*

error: Content is protected !!