अजमेर डेयरी में 75 वें स्वतंत्रता दिवस (आजादी का अमृत महोत्सव) का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी द्वारा झण्डा रोहण करके की गई। समस्त देषवासियों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं एवं बधाई दी इसके बाद में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष महोदय ने अजमेर डेयरी को आगामी वर्षो में और गतिमान तरीके से उच्च षिखर पर ले जाने की बात कही और डेयरी कार्मिको और दुग्ध उत्पादको द्वारा अजमेर डेयरी के लिये किये गये कार्यो की सराहना की गई एवं कार्मिको एवं दुग्ध उत्पादको के हितो के लिये संचालक मण्डल में जो निर्णय लिये गये उन्हे बताया।
कार्यक्रम में अजमेर डेयरी प्रबन्ध संचालक श्री मदनलाल, उपप्रबन्धक श्री रामलाल चौधरी, प्रभारी वित्त एवं लेखा श्री अतुल सक्सेना एवं अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
(रामचन्द्र चौधरी)
अध्यक्ष