महिला महासमिति एवं युवा सभांग की सवौदय कालोनी ईकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण शांतिनाथ जिनालय में किया गया |युवा संभाग की युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी ने बताया की झंडारोहण महिला महा समिति के अध्यक्ष अतुल जी मधु पाटनी ,सत्यनारायण जी मुन्नी जी सोगानी और भागचंद जी बडजात्या उषा जी के द्वारा कराया गया| मंच का संचालन सुभाष जी पाटनी ने किया| अमृत महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया और मंत्री गुणमाला जी गंगवाल और सांस्कृतिक मंत्री प्रिया पाटनी ने नारे लगवाए वंदे मातरम, इंडिया नहीं भारत बोलो और बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु जी पाटनी और अनामिका सुरलाया,सुषमा जी पाटनी ने सभी का आभार व्यक्त किया | समाज के गण मान्य मौजूद थे|
