केकड़ी 15 अगस्त (पवन राठी)निकटवर्ती ग्राम चाँदथली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जिला परिषद सदस्य एडवोकेट सीताराम कुमावत एडवोकेट द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विधालय के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में मनमोहक प्रस्तुतियां तथा देशभक्ति के गीत गाए। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य भागचंद कुमावत, विधालय विकास समिति अध्यक्ष कालुराम माली, विनोद मीणा, अमबालाल गुर्जर,हगामी लाल दरोगा, अम्बा लाल कुमावत, संस्था प्रधान धर्मचंद जैन तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।
