मीट लवर्स की पहली पसंद बन रहे हैं क्लीन लेबल सिग्नेचर स्नैक्स

फ्रेशटूहोम्स का यह सेगमेंट दिल्ली/एनसीआर में सबसे तेजी से बढ़ रहा है
नई दिल्ली, 16 अगस्त 2022: फ्रेशटूहोम प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध भारत की पहली क्लीन लेबल रेंज सिग्नेचर स्नैक्स बतौर एक सेगमेंट सबसे तेजी से उभर रहा है। फ्रेश फिश और मीट के ई-कॉमर्स में दुनिया के सबसे बड़े पूरी तरह से इंटीग्रेटेड ऑनलाइन ब्रांड फ्रेशटूहोम ने ‘सिग्नेचर स्नैक्स’ लॉन्च किया है जो ई-रेंज एडिटिव और प्रिजर्वेटिव-फ्री है।
डी2सी ब्रांड के अनुसार रेडी-टू-कुक कैटेगरी दिल्ली/एनसीआर में सबसे तेजी से बढ़ते सेगमेंट में से एक है और माह-दर-माह दो अंकों में वृद्धि कर रही है। दिल्ली/एनसीआर में क्लीन लेबल सिग्नेचर स्नैक्स की तेजी से बढ़ती मांग पर फ्रेशटूहोम के सह-संस्थापक शान कदविल ने कहा, “दिल्ली/एनसीआर के लोग खाने के बहुत शैकीन हैं और सिग्नेचर स्नैक्स रेंज ने दिल्ली के मीट लवर्स का दिल जीत लिया है जिसकी हमें खुशी है। यह सेगमेंट तेजी से उभरा है और माह-दर-माह 50 प्रतिशत बढ़ रहा है। अकेले यह सेगमेंट दिल्ली/एनसीआर की कुल बिक्री में 10 प्रतिशत से अधिक का योगदान दे रहा है। हम रिपीट ऑर्डर बढ़ने और खास कर टियर ।। शहरों जैसे कानपुर, लखनऊ, अंबाला और चंडीगढ़ में सबसे अधिक बिक्री दर्ज होने से बहुत उत्साहित हैं।’’
सिग्नेचर स्नैक्स रेंज में सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले आइटम हैं क्रंची चिकन नगेट्स और चिकन चिली गार्लिक फिंगर्स। सिग्नेचर स्नैक्स भारत की पहली क्लीन लेबल रेंज है जिसमें प्रिजर्वेटिव्स जैसे कि नाइट्रेट, फॉस्फेट और ई-नंबर एडिटिव्स नहीं हैं जबकि फ्रोजन प्रोडक्ट्स में ये आमतौर पर पाए जाते हैं। प्रिजर्वेटिव्स की जगह सिग्नेचर स्नैक्स में ऑर्गेनिक कम्पोनेंट उपयोग किए जाते हैं जो किसी भी ब्रांड में पहली बार देखा गया है। इस तरह सिग्नेचर स्नैक्स सभी के खाने के लिए सुरक्षित होने का भरोसा देता है।
कैटेगरी की जोरदार सफलता के पीछे की सूझबूझ साझा करते हुए शान ने कहा, “उपभोक्ताओं का अधिक जागरूक होना सिग्नेचर स्नैक्स की सफलता का राज है। दशकों से विकल्पों की कमी या प्रिजर्वेटिव से भरे प्रोडक्ट के खतरे सावधानी से छिपाए जाने के चलते उपभोक्ता हानिकारक प्रोडक्ट चुनने को विवश रहे हैं। फ्रोजन प्रोडक्ट की सही जानकारी के साथ उन्हें खरीदना आम उपभोक्ता के लिए आसान नहीं था। मुझे खुशी है कि फ्रेशटूहोम इस सेगमेंट में यह पहल करने में बहुत सहायक रहा है और हर आयु वर्ग के ग्राहक अब रेडी-टू-कुक प्रोडक्ट का मजा ले सकते हैं क्योंकि वे जानते हैं वे सबसे सुरक्षित चीजें खा रहे हैं।’’

सिग्नेचर स्नैक्स रेंज में सभी की पसंद के क्रंची चिकन नगेट्स, चिकन चिली गार्लिक फिंगर्स, चिकन बर्गर पैटी, क्रंची चिकन पॉपकॉर्न, चीज़ कॉर्न नगेट्स और वेज बर्गर पैटी उपलब्ध हैं। सिग्नेचर स्नैक्स रेंज केवल 125 प्रति पैकेट के लुभावने दाम से शुरू है। रेडी-टू-कुक कैटेगरी में 50 से अधिक तरह के एसकेयू उपलब्ध हैं और ग्राहक ऐप से या वेबसाइट पर ऑर्डर दे सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर, जयपुर, चंडीगढ़ और कोलकाता के ग्राहक अब एक्सप्रेस डिलीवरी के माध्यम से 90 मिनट से भी कम समय में ये प्रोडक्ट प्राप्त कर सकते हैं।

फ्रेशटूहोम 2015 में लॉन्च किया जो आज फ्रेश, रासायनिक मुक्त मछली, सीफूड और मीट के लिए दुनिया के सबसे पसंदीदा प्लैटफॉर्मों में से एक है और इसमें 2000 से अधिक तरह के उत्पाद हैं जिन्हें इस ब्रांड के मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आसानी से ऑर्डर किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर चुनिंदा रेडी-टू-कुक प्रोडक्ट्स के साथ मछली, पोल्ट्री, सीफूड, गोट और लैम्ब प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।

फ्रेशटूहोम का प्रौद्योगिकी-सक्षम प्लेटफॉर्म, कमोडिटीज़ एक्सचेंज मछुआरों और किसानों को www.FreshToHome.com पर उनके प्रोडक्ट इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से बेचने की सुविधा देता है। इस प्रक्रिया में बिचौलियों का काम नहीं पड़ता है और प्रोडक्ट प्राप्त होने के 24-36 घंटों के भीतर ग्राहकों को सर्वोत्तम उत्पाद मिलने का विश्वास कायम होता है। इसके अतिरिक्त शुरू से अंत तक पूरी तरह कोल्ड सप्लाई होने और स्टैंडर्ड रसायनों, एंटीबायोटिक्स और प्रिजर्वेटिव्स के मानकों पर 100$ गुणवत्ता जांच के परिणामस्वरूप फ्रेशटूहोम सबसे ताज़ी मछली और मीट के लिए सबसे विश्वसनीय ब्रांड बन गया है।

इसके अलावा फ्रेशटूहोम केवल सुरक्षित और स्वास्थ्य के लिए सही प्रोडक्ट पेश करता है जो एफएसएसएआई के मानकों को पूरा करते हैं और ये टीयूवी और अन्य प्रतिष्ठित एजेंसियों से प्रमाणित होते हैं। ये सर्टिफिकेशन ब्रांड के प्लेटफॉर्म पर देखे जा सकते हैं।

error: Content is protected !!